A
Hindi News पैसा बाजार हर शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी, कमाई करने का आज आखिरी मौका

हर शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी, कमाई करने का आज आखिरी मौका

एचसीएल टेक के शेयर शुक्रवार, 17 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि 17 जनवरी को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। अगर किसी निवेशक को डिविडेंड का लाभ उठाना है तो उसे 16 जनवरी को बाजार बंद होने से पहले-पहले शेयर खरीदने होंगे।

hcl tech, hcl tech share price, hcl tech dividend, hcl tech dividend record date, hcl tech dividend - India TV Paisa Image Source : INDIA TV गुरुवार को कंपनी के शेयरों में दर्ज की जा रही है गिरावट

Dividend Stock: मार्केट में लिस्ट कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने शुरू कर दिए हैं। वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही कई कंपनियां अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने भी 13 जनवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए थे। आईटी सेक्टर की इस कंपनी ने नतीजे जारी करने के साथ ही अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया था।

हर शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड देगी आईटी कंपनी

एचसीएल टेक ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर कुल 18 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि एचसीएल टेक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 18 रुपये के चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि निवेशकों को दिए जाने वाले इस 18 रुपये के डिविडेंड में 6 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। कंपनी ने इस 18 रुपये के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया था। एचसीएल ने डिविडेंड की पेमेंट के लिए शुक्रवार, 17 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। कंपनी के शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 24 जनवरी को डिविडेंड की रकम भेज दी जाएगी।

16 जनवरी तक खरीदे गए शेयरों पर ही मिलेगा डिविडेंड का लाभ

एचसीएल टेक के शेयर शुक्रवार, 17 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि 17 जनवरी को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। अगर किसी निवेशक को डिविडेंड का लाभ उठाना है तो उसे 16 जनवरी को बाजार बंद होने से पहले-पहले शेयर खरीदने होंगे। 

कंपनी के शेयरों में गिरावट

गुरुवार को सुबह 11.04 बजे तक एचसीएस के शेयर बीएसई पर 28.10 रुपये (1.54%) की गिरावट के साथ 1797.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 1825.90 रुपये के भाव पर बंद हुए आईटी कंपनी के शेयर आज भी बढ़त के साथ 1844.95 रुपये के भाव पर खुले थे, जो खबर लिखे जाने तक इसका इंट्राडे हाई भी रहा। दरअसल, कारोबार शुरू होने के बाद से ही शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज, कंपनी के शेयर खबर लिखे जाने तक 1793.25 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे।

Latest Business News