A
Hindi News पैसा बाजार क्या आपने इन 10 लॉर्ज कैप Stocks में निवेश किया, 1 साल मिला 750% तक रिटर्न

क्या आपने इन 10 लॉर्ज कैप Stocks में निवेश किया, 1 साल मिला 750% तक रिटर्न

पिछले कुछ महीने से गिरावट का रुझान है। कई लॉर्ज कैप और मिड कैप शेयरों में 40% तक करेक्शन आ चुका है।

<p>sensex</p>- India TV Paisa Image Source : INDIA TV sensex

Highlights

  • टॉप 10 लॉर्ज कैप स्टॉक्स जिन्होंने बीते एक साल में 700 फीसदी तक का रिटर्न दिया
  • कई कंपनी में विदेशी निवशकों और म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी बढ़ाई
  • किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश सिर्फ रिटर्न देखकर न करें, जोखिम भी समझें

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में मार्च, 2020 के निचले स्तरों से शानदार रैली के बाद, पिछले कुछ महीने से गिरावट का रुझान है। कई लॉर्ज कैप और मिड कैप शेयरों में 40% तक करेक्शन आ चुका है। इसके बावजूद कई ऐसे लॉर्ज कैप शेयर हैं जिसने निवेशकों को एक साल में 100% से लेकर 750% तक रिटर्न दिए हैं। कई कंपनियों में तो विदेशी निवेशकों और म्चूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई भी है। ऐसे में हम आपको टॉप 10 लॉर्ज कैप स्टॉक्स की लिस्ट दे रह हैं, जिन्होंने बीते एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। 

बीते 12 महीने में कंपनियों का रिटर्न 

 

कंपनी  स्टॉक रिटर्न  सेंसेक्स रिटर्न  बीएसई 500 रिटर्न  मार्केट कैप (करोड़ रुपये में)
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड 761.50% 12.85% 18.94% 30,399
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड 400.60% 12.85% 18.94% 32,021
अदानी टोटल गैस लिमिटेड 371.95% 12.85% 18.94% 1,96,828
जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड  329.95% 12.85% 18.94% 55,626
ट्राइडेंट लिमिटेड  313.62% 12.85% 18.94% 29,404
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड  274.45% 12.85% 18.94% 23,198
केपीआर मिल लिमिटेड  251.18% 12.85% 18.94% 22,571
अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड  240.21% 12.85% 18.94% 2,23,261
मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड 178.37% 12.85% 18.94% 19,915
आईआरसीटीसी लिमिटेड  158.43% 12.85% 18.94% 67,084

कभी भी जल्दबाजी में निवेश ने करें

किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश में जल्दबाजी न करें। बाजार विशेषज्ञों की राय, अपनी तरफ से रिसर्च, जोखिम सहने की क्षमता को आकलन करने के बाद ही निवेश करें। हम किसी भी कंपनी के शेयरों में निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं।

Latest Business News