ग्रे मार्केट में 231% का मुनाफा दे रहा यह IPO, आज है बोली लगाने का आखिरी मौका, 3 शेयर भी होंगे लिस्ट
Hariom Atta GMP : रुल्का इलेक्ट्रिकल्स का शेयर ग्रे मार्केट में 235 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 300 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।
प्राइमरी मार्केट में आज कोई नया आईपीओ लॉन्च नहीं हो रहा है। लेकिन निवेशक पहले से खुले 2 आईपीओ में आज बोली लगा सकते हैं। इन दोनों आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। इन दोनों ही कंपनियों के शेयर ग्रे मार्केट में बंपर प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहे हैं। ये दोनों ही एसएमई आईपीओ हैं। साथ ही आज स्टॉक एक्सचेंजों पर 3 नए शेयर भी लिस्ट होने जा रहे हैं। सोमवार को मुंबई में चुनाव के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद रहा था।
इन IPOs में आज लगा सकते हैं पैसा
हरिओम आटा एसएमई आईपीओ (Hariom Atta & NSE SME IPO)
हरिओम आटा का 5.54 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 16 मई को खुला था और आज यानी 21 मई को बंद हुआ। यह शेयर 24 मई को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा। यह आईपीओ अब तक 204.56 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 48 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 111 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह कंपनी का शेयर 231.25 फीसदी के प्रीमियम पर 159 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
रुल्का इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ (Rulka Electricals NSE SME IPO)
रुल्का इलेक्ट्रिकल्स का 26.40 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 16 मई को खुला था और आज 21 मई को बंद होगा। शेयरों की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग 24 मई को होगी। यह आईपीओ अब तक 33.66 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 235 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 300 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 127.66 फीसदी के प्रीमियम के साथ 535 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
ये शेयर आज होंगे लिस्ट
एबीएस मरीन सर्विसेज आईपीओ (ABS Marine Services IPO)
यह 96.29 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 10 मई को खुला था और 15 मई को बंद हुआ। शेयर आज 21 मई को लिस्ट होगा। यह आईपीओ 144 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में यह शेयर 147 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 115 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।
मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज आईपीओ (Mandeep Auto Industries IPO)
मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज का 25.25 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई को खुला और 15 मई को बंद हुआ। यह शेयर आज 21 मई को लिस्ट होगा। आईपीओ 77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 67 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 4 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।
वेरिटास एडवर्टाइजिंग आईपीओ (Veritaas Advertising)
यह 8.48 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई को खुला और 15 मई को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग आज 21 मई को हुई। यह आईपीओ 621 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 114 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 145 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 127.19 फीसदी के प्रीमियम के साथ 259 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।