जीएसटी डिपार्टमेंट ने देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को 65 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा है। एलआईसी ने इस नोटिस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के टैक्स अधिकारियों ने जीएसटी का कम भुगतान करने के लिए लगभग 65 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा है। एलआईसी ने बुधवार को बताया कि इसके अलावा कंपनी पर 6.5 करोड़ रुपये का जुर्माना और ब्याज भी है।
एलआईसी ने शेयर बाजार एक्सचेंज बीएसई और एनएसई को दी सूचना
एलआईसी ने शेयर बाजार एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई को दी सूचना में कहा कि उसे 30 अक्टूबर को झारखंड के लिए जीएसटी, ब्याज और जुर्माने के लिए कम्यूनिकेशन/डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इसमें कहा गया कि इसका कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ता है।
गुरुवार को इंश्योरेंस कंपनी के शेयर में देखी जा रही है गिरावट
बताते चलें कि गुरुवार सुबह 11.12 बजे तक एसआईसी के शेयर 5.05 रुपये (0.54%) की गिरावट के साथ 929.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। बुधवार को 934.95 रुपये के भाव पर बंद हुए इंश्योरेंस कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ 931.55 रुपये के भाव पर खुले। खबर लिखे जाने तक एलआईसी के शेयर 927.45 रुपये के इंट्राडे लो से 939.80 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे।
52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं कंपनी के शेयर
एसआईसी के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। सरकारी इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1221.50 रुपये और 52 वीक लो 598.50 रुपये है। बीएसई के डाटा के मुताबिक एलआईसी का मौजूदा मार्केट कैप 5,87,908.54 करोड़ रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी के शेयरों में पिछले 6 महीने से गिरावट देखी जा रही है।
Latest Business News