शेयर बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 393 अंक उछला, निफ्टी लंबे समय बाद 19,800 के पार बंद
वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी 50 में बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी दर्ज की गई। बाजार में यह तेजी फेड से मिले संकेत के बाद आई है। फेड अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि दरों में बढ़ोतरी खत्म हो सकती है।
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन आज शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 393.69 अंक चढ़कर 66,473.05 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई लंबे समय के बाद 119.60 अंक चढ़कर 19,809.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में सबसे अधिक 4.04% की तेजी रही। आपको बता दें कि मंगलवार को भी बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई थी। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में यह तेजी बनी रह सकती है और निफ्टी एक बार फिर 20 हजार के लेवल को टच कर सकता है। हालांकि, गुरुवार को निफ्टी का वीकली एक्सपायरी होने के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
इस कारण बाजार में लौटी तेजी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार का दायरा मजबूत रहा क्योंकि निवेशकों को लग रहा है कि पश्चिम एशिया में छिड़े संघर्ष का असर सीमित रहेगा और कच्चे तेल की कीमत पर इसका असर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि खाद्य और ईंधन की महंगाई में कमी आने से सितंबर महीने की थोक महंगाई दर में गिरावट आने की उम्मीद है। इसके अलावा दूसरी तिमाही के नतीजे आने की शुरुआत होने वाली है। आईटी क्षेत्र की आमदनी में मध्यम वृद्धि रह सकती है जबकि अन्य कंपनियों के नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद है। बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.55 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप में 0.77 प्रतिशत की तेजी रही।
इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी
जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा से पहले एफएमसीजी, ऊर्जा, धातु, दवा और निजी बैंकों के शेयरों में खरीदारी देखी गई जबकि अधिकांश आईटी शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो में सर्वाधिक 3.29 प्रतिशत की बढ़त रही। अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, एनटीपीसी, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक में भी तेजी का रुख रहा। दूसरी तरफ एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 1.24 प्रतिशत की सर्वाधिक गिरावट देखी गई। एसबीआई, टीसीएस, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील में भी गिरावट रही।
अमेरिकी बॉन्ड का यील्ड घटा
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणियों के बीच अमेरिका के 10-वर्षीय बॉन्ड का यील्ड घट गया। बॉन्ड बाजार से दबाव कम होने के बाद अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में बढ़त के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में मामूली गिरावट रही। यूरोप के अधिकांश बाजार लगभग स्थिर स्तर पर कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने मंगलवार को 1,005.49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।