हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भयंकर उथल-पुथल देखने को मिला। लाल निशान में खुलने के बाद शेयर बाजार में बिवकाली बढ़ने से एक समय सेंसेक्स 1000 अंक तक टूट गया। हालांकि, बाद में अच्छी रिकवरी लौटी, जिससे गिरवाट में कमी। इसके चलते बीएइसी सेंसेक्स 520.25 अंक लुढ़ककर 59,910.75 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 121.15 अंक टूटकर 17,706.85 अंक पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार का मूड इन्फोसिस ने खराब किया। खराब तिमाही परिणाम आने से इन्फोसिस का शेयर 15 फीसदी तक टूट गया। इसके चलते निवेशकों को करीब 58 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल, जब आज बाजार खुला था तो इन्फोसिस का मार्केट कैप 5,81,280 करोड़ रुपये था जो बाजार बंद होने पर 5,22,718 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह निवेशकों को एक दिन में 58 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठान पड़ा।
Latest Business News