A
Hindi News पैसा बाजार डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के IPO की शानदार लिस्टिंग, प्राइस बैंड से 67% उछाल के साथ लिस्ट हुआ स्टॉक

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के IPO की शानदार लिस्टिंग, प्राइस बैंड से 67% उछाल के साथ लिस्ट हुआ स्टॉक

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को निर्गम के आखिरी दिन 99.56 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 418 करोड़ रुपये के आईपीओ में 325 करोड़ रुपये के नए शेयर और 45.82 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश शामिल थी।

IPO- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ

पाइपिंग समाधान प्रदाता डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (डीडीईएल) का शेयर निर्गम मूल्य 203 रुपये के मुकाबले 67 प्रतिशत उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 60 प्रतिशत चढ़कर 325 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 80.14 प्रतिशत उछलकर 365.70 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 66.99 प्रतिशत चढ़कर 339 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,246.33 करोड़ रुपये रहा। 

आईपीओ को 99.56 सब्सक्रिप्शन मिला था 

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को निर्गम के आखिरी दिन 99.56 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 418 करोड़ रुपये के आईपीओ में 325 करोड़ रुपये के नए शेयर और 45.82 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश शामिल थी। निर्गम के लिए मूल्य दायरा 193-203 रुपये प्रति शेयर था। डी डेवलपमेंट एक इंजीनियरिंग कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद व विनिर्माण के जरिए तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और अन्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है। 

एक्मे फिनट्रेड का शेयर 6% बढ़त के साथ सूचीबद्ध

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड का शेयर 120 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब छह प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 4.75 प्रतिशत उछाल के साथ 125.70 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 9.95 प्रतिशत चढ़कर 131.95 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 5.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 127 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 563.10 करोड़ रुपये रहा। एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड के आईपीओ को पेशकश के आखिरी दिन गत शुक्रवार को 55.12 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 132 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 1.1 करोड़ शेयर की ताजा पेशकश थी। इसके लिए मूल्य दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। 

Latest Business News