शेयर बाजार में शानदार तेजी का दौर जारी है। बुधवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 289.51 अंक उछलकर 65,365.33 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 82.95 अंकों की तेजी के साथ 19,425.60 अंक पर कारोबार कर रहा है। जियो फाइनेंशियल के शेयर में शानदार तेजी लौट आई है। शेयर 4.94% की तेज से 232.60 रुपये पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों का शुरुआती हीटमैप
Image Source : BSEसेंसेक्स
सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर लाभ में
सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर लाभ में थे। लाभ में कारोबार करने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। अन्य एशियाई बाजारों में भी बढ़त का रुख था। जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग मामूली बढ़त में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को यूरोपीय और अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 61.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
Latest Business News