A
Hindi News पैसा बाजार सरकार ने 5 महीने में कर ली 10,604 करोड़ रुपये की 'ऊपरी कमाई', अब इस कंपनी ने खाते में डाले 5091 करोड़ रुपये

सरकार ने 5 महीने में कर ली 10,604 करोड़ रुपये की 'ऊपरी कमाई', अब इस कंपनी ने खाते में डाले 5091 करोड़ रुपये

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में पब्लिक सेक्टर की कंपनियों से डिविडेंड के रूप में 56,260 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। ये वित्त वर्ष 2023-24 में मिले 50,000 करोड़ रुपये के डिविडेंड से 6260 करोड़ रुपये ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार को मिल चुका है 10,604 करोड़ रुपये का डिविडेंड- India TV Paisa Image Source : FILE वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार को मिल चुका है 10,604 करोड़ रुपये का डिविडेंड

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार को सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से डिविडेंड के रूप में करीब 5,091 करोड़ रुपये मिले हैं। दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''सरकार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) से डिविडेंड किस्त के रूप में लगभग 5,091 करोड़ रुपये मिले हैं।'' 

वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार को मिल चुका है 10,604 करोड़ रुपये का डिविडेंड

चालू वित्त वर्ष 2024-25 (5 महीने) में अभी तक केंद्र सरकार को केंद्रीय लोक उपक्रमों से डिविडेंड के रूप में 10,604.74 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) से 40 करोड़ रुपये, पावर फाइनेंस कॉर्प से 554 करोड़ रुपये और टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) से स्पेशल डिविडेंड के रूप में मिले 3,443 करोड़ रुपये शामिल हैं।

चालू वित्त वर्ष के लिए 56,260 करोड़ रुपये के डिविडेंड का लक्ष्य

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में पब्लिक सेक्टर की कंपनियों से डिविडेंड के रूप में 56,260 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। ये वित्त वर्ष 2023-24 में मिले 50,000 करोड़ रुपये के डिविडेंड से 6260 करोड़ रुपये ज्यादा है। 

LIC ने सरकार को दिया था 3662.17 करोड़ रुपये का डिविडेंड

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 3,662.17 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है। ये राशि, एलआईसी द्वारा मार्च 2024 में पहले दिए गए 2,441.45 करोड़ रुपये के अंतरिम डिविडेंड से अलगे है।

गुरुवार को IOC के शेयरों में दिखी अच्छी तेजी

बताते चलें कि गुरुवार को इंडियन ऑयल के शेयर 1.73 प्रतिशत (3.00 रुपये) की बढ़त के साथ 176.75 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। हालांकि, पीएसयू स्टॉक का मौजूदा भाव इसके 52 हफ्तों के उच्च स्तर से काफी कम है। कंपनी के शेयरों का 52 Week High 196.80 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, इंडियन ऑयल का मौजूदा मार्केट कैप 2,49,592.89 करोड़ रुपये है।

Latest Business News