A
Hindi News पैसा बाजार इस बड़ी IT कंपनी के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर, दिवाली से पहले कंपनी देगी बोनस शेयर

इस बड़ी IT कंपनी के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर, दिवाली से पहले कंपनी देगी बोनस शेयर

विप्रो ने अभी तक बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि निर्धारित नहीं की है, जिसकी घोषणा इसकी दो दिवसीय बोर्ड मीटिंग के अंत में की जाएगी।

Bonus share - India TV Paisa Image Source : FILE बोनस शेयर

IT कंपनी विप्रो के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। आईटी कंपनी विप्रो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उसके निदेशक मंडल की 16-17 अक्टूबर, 2024 को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी। विप्रो 17 अक्टूबर, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है। विप्रो ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का निदेशक मंडल 16-17 अक्टूबर, 2024 को होने वाली अपनी बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। 

13 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

विप्रो निफ्टी में शामिल कंपनियों में अपने शेयरधारकों को सबसे अधिक बोनस शेयर जारी किए हैं। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 13 बार बोनस शेयर जारी किए हैं। विप्रो ने 1971, 1981, 1985, 1987, 1989, 1992, 1995, 1997, 2004, 2005, 2010, 2017 और 2019 में शेयरधारकों को बोनस जारी किया है। बेंगलुरू मुख्यालय वाली कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान राजस्व 3.8 प्रतिशत घटकर 21,963.8 करोड़ रुपये रह गया। 

रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं 

विप्रो ने अभी तक बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि निर्धारित नहीं की है, जिसकी घोषणा इसकी दो दिवसीय बोर्ड मीटिंग के अंत में की जाएगी। इसके परिणामों के अलावा, आगामी तिमाही के लिए राजस्व वृद्धि पर विप्रो का गाइडलाइन भी आएगा। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को उम्मीद है कि कंपनी आगामी तिमाही के लिए राजस्व में 0.5% की गिरावट से लेकर 1.5% की वृद्धि का अनुमान लगाएगी। शुक्रवार को विप्रो के शेयर 0.7% बढ़कर ₹528.45 पर बंद हुए। पिछले एक महीने में शेयर में 4% की गिरावट आई है।

Latest Business News