A
Hindi News पैसा बाजार IPO बाजार में बढ़ेगी हलचल, लाइफस्टाइल से जुड़ी कंपनी 4000 करोड़ रुपये जुटाएगी

IPO बाजार में बढ़ेगी हलचल, लाइफस्टाइल से जुड़ी कंपनी 4000 करोड़ रुपये जुटाएगी

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के लिए पेश मसौदा प्रस्ताव के मुताबिक इस पेशकश में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे।

<p>IPO</p>- India TV Paisa Image Source : FILE IPO

Highlights

  • साल 2021 आईपीओ बाजार के लिए जबरदस्त रहा
  • कई कंपनी के आईपीओ ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया
  • नए साल में एक बार फिर आईपीओ बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद

नई दिल्ली। बीते कुछ हफ्ते से सुस्त पड़े आईपीओ बाजार में एक बार फिर से हलचल लौटने वाली है। लाइफस्टाइल उत्पादों से जुड़ी कंपनी फैब इंडिया की आरंभिक सावर्जनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। 

इसके लिए कंपनी ने शनिवार को बाजार नियामक सेबी के समक्ष आवेदन किया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के लिए पेश मसौदा प्रस्ताव के मुताबिक इस पेशकश में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा फैब इंडिया 2,50,50,543 पुराने शेयरों की बिक्री की पेशकश भी करेगी। बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फैब इंडिया को इस आईपीओ से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है। 

कंपनी से जुड़े कालाकारों को भी मिलेंगे शेयर 

कंपनी के प्रवर्तकों की सात लाख शेयर कंपनी के कारोबार से करीब से जुड़े कलाकारों एवं किसानों को भेंट करने की भी योजना है। आईपीओ संबंधी मसौदा प्रस्ताव में कहा गया है कि कंपनी या उसकी अनुषंगी से जुड़े कुछ किसानों और कलाकरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए फैब इंडिया के दो प्रवर्तक बिमल नंदा बिसेल और मधुकर खेड़ा उन्हें क्रमश: 4,00,000 शेयर और 3,75,080 शेयर देना चाहते हैं। 

इन कंपनियों के आईपीओ पर भी नजर 

अडानी ग्रुप की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी को खुलने जा रहा है। स आईपीओ में निवेशक 31 जनवरी 2022 तक बोली लगा सकते हैं। अडानी विल्मर का आईपीओ ₹3600 करोड़ का है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। अडानी विल्मर के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों में लिस्ट होंगे। इसके साथ ही एक और कंपनी सफा सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भी अपना आईपीओ ला रही है। इसमें भी निवेशक 28 जनवरी से निवेश कर सकेंगे। 

Latest Business News