हाल के दिनों में कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है। एक बार फिर निवेशकों के पास आईपीओ में निवेश का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। आपको बता दूं कि आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस अपना आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी का 1,200 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 13 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 15 दिसंबर को बंद होगा।
एंकर निवेश 12 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे
एंकर (बड़े) निवेशक 12 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जबकि 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी ने बताया कि निर्गम के लिए रखे गए आधे शेयर पात्र संस्थागत खरीदारों(क्यूआईबी), 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के आरक्षित हैं। निवेशक न्यूनतम 30 इक्विटी शेयरों और इसके बाद इसी के गुणक में बोली लगा सकते हैं।
ग्रे मार्केट में क्या है आईपीओ का भाव
- मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों का अभी तक ग्रे मार्केट में कारोबार नहीं हुआ है।
- इंडिया शेल्टर फाइनेंस आईपीओ आवंटन तिथि: चूंकि टी+3 लिस्टिंग नियम 1 दिसंबर 2023 से अनिवार्य हो गया है, शेयर आवंटन 18 दिसंबर 2023 को होने की संभावना है।
- इंडिया शेल्टर फाइनेंस आईपीओ लिस्टिंग: निर्गम बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा।
क्या बिजनेस करती है कंपनी
इंडिया शेल्टर फाइनेंस आईपीओ लिस्टिंग की तारीख: अनिवार्य टी+3 लिस्टिंग के मद्देनजर, सार्वजनिक निर्गम 20 दिसंबर 2023 को द्वितीयक बाजार में आने की संभावना है। आपको बता दें कि 1998 में स्थापित, इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड हाउसिंग फाइनेंस के बिजनेस में है। कंपनी घर के निर्माण, विस्तार, नवीकरण और नए घरों या भूखंडों की खरीद के लिए लोन देती है। एनबीएफसी संपत्ति पर ऋण (एलएपी) भी प्रदान करता है।
Latest Business News