Gold Silver Price on 2nd january 2024 : साल के दूसरे कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोने के घरेलू वायदा भाव (Gold Rate Today) भी बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.19 फीसदी या 120 रुपये की बढ़त के साथ 63,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वैश्विक स्तर पर भी सोने के हाजिर और वायदा भाव बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। साल 2024 में सोने-चांदी के लिए अच्छे संकेत हैं। फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और शेयर बाजार में अस्थिरता से इन धातुओं की कीमतों में अच्छा-खासा इजाफा हो सकता है।
चांदी में भी आई तेजी
सोने के साथ ही चांदी के घरेलू वायदा भाव (Silver Price Today) में भी बढ़त देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.32 फीसदी या 239 रुपये की बढ़त के साथ 74,629 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
सोने के वैश्विक भाव में आया उछाल
वैश्विक बाजार की बात करें, तो मंगलवार को सोने की हाजिर और वायदा दोनों कीमतें बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखाई दीं। कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.34 फीसदी 7 डॉलर की बढ़त के साथ 2078.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.34 फीसदी या 6.95 डॉलर की बढ़त के साथ 2069.93 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी के वैश्विक भाव में भी उछाल
सोने के साथ ही चांदी की भी वैश्विक कीमतों में मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली। चांदी का वैश्विक वायदा भाव मंगलवार को 0.39 फीसदी या 0.09 डॉलर की बढ़त के साथ 24.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.60 फीसदी या 0.14 डॉलर की बढ़त के साथ 23.94 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
Latest Business News