Gold silver price on 15 january 2024 : सोने की घरेलू और वैश्विक कीमतों (Gold Rate today) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर भी सोना वायदा बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। सोमवार सुबह शुरुआती कारोबार में 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.27 फीसदी या 167 रुपये की बढ़त के साथ 62,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सोने के साथ ही चांदी के भी घरेलू वायदा भाव (Silver Price Today) में तेजी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.29 फीसदी या 212 रुपये की बढ़त के साथ 72,692 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोमवार सुबह सोने की हाजिर और वायदा दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.31 फीसदी या 6.30 डॉलर की बढ़त के साथ 2057.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.28 फीसदी या 5.77 डॉलर की बढ़त के साथ 2054.83 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतों में भी सोमवार सुबह बढ़त देखने को मिली। चांदी का वैश्विक वायदा भाव सोमवार सुबह 0.39 फीसदी या 0.09 डॉलर की बढ़त के साथ 23.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.22 फीसदी या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 23.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
क्रूड ऑयल में उछाल
कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में भी सोमवार सुबह तेजी देखने को मिली है। बेंचमार्क ब्रेंट ऑयल फ्यूचर्स 0.24 फीसदी या 0.19 डॉलर की बढ़त के साथ 78.48 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई फ्यूचर्स 0.16 फीसदी या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 72.91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।
Latest Business News