A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोने के भाव में आज हुआ ये बदलाव, प्रति 10 ग्राम इतने भाव में बिका

Gold Rate Today: सोने के भाव में आज हुआ ये बदलाव, प्रति 10 ग्राम इतने भाव में बिका

जानकार के मुताबिक, बाजार पार्टिसिपेंट्स का ध्यान भू-राजनीतिक तनावों की ओर जा रहा है, जिससे बाजार में संकट बढ़ रहा है और सोने और डॉलर दोनों को समर्थन मिल रहा है।

कॉमेक्स गोल्ड ने शुक्रवार को 2,655 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रुख बनाए रखा।- India TV Paisa Image Source : FILE कॉमेक्स गोल्ड ने शुक्रवार को 2,655 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रुख बनाए रखा।

सोने के भाव में शुक्रवार को करीब-करीब कोई बदलाव नहीं हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत लगभग स्थिर होकर 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के हिसाब से, गुरुवार को यह कीमती धातु 79,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 130 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

वायदा बाजार में सोना आज

एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध 6 रुपये बढ़कर 77,723 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि घरेलू बाजार में सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जबकि कॉमेक्स गोल्ड ने 2,655 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रुख बनाए रखा।

त्रिवेदी ने कहा कि बाजार सीमित उतार-चढ़ाव के साथ स्थिर बना हुआ है, क्योंकि प्रतिभागी अगली दिशा निर्धारित करने के लिए आगे के वैश्विक संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ग्लोबल लेवल पर, कॉमेक्स सोना वायदा 2. 10 डॉलर प्रति औंस या 0. 08 प्रतिशत बढ़कर 2,671. 10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ईरान द्वारा परमाणु बम विकसित करने की दिशा में प्रगति करने पर ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने की आकस्मिक योजनाओं पर चर्चा की, जिसके बाद सुरक्षित निवेश की मांग से शुक्रवार को सोने में तेजी आई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च के विश्लेषक मानव मोदी का कहना है कि बाजार सहभागियों का ध्यान भू-राजनीतिक तनावों की ओर जा रहा है, जिससे बाजार में संकट बढ़ रहा है और सोने और डॉलर दोनों को समर्थन मिल रहा है।

Latest Business News