A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोने के भाव में साल के आखिरी दिन हुआ बड़ा उलटफेर, जानें प्रति 10 ग्राम का भाव

Gold Rate Today: सोने के भाव में साल के आखिरी दिन हुआ बड़ा उलटफेर, जानें प्रति 10 ग्राम का भाव

पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 15,030 रुपये या 23.5 प्रतिशत की तेजी आई है और यह 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। स्थानीय बाजार सूत्रों का कहना है कि स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर उठान के कारण सोने के भाव में गिरावट आई।

एमसीएक्स पर कीमतें बढ़कर 76,500 रुपये पर पहुंच गईं। - India TV Paisa Image Source : FILE एमसीएक्स पर कीमतें बढ़कर 76,500 रुपये पर पहुंच गईं।

साल 2024 के आखिरी कारोबारी सत्र में मंगलवार को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गई। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 550 रुपये घटकर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। सोमवार को यह 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 15,030 रुपये या 23.5 प्रतिशत की तेजी आई है और यह 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 99. 5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 550 रुपए घटकर 78,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

2024 में कीमतों में 20% से अधिक की तेजी

खबर के मुताबिक, स्थानीय बाजार सूत्रों का कहना है कि स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर उठान के कारण सोने के भाव में गिरावट आई। व्यापारियों ने कहा कि प्रतिभागियों के सतर्क रहने के कारण वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान सोने में गिरावट आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि 2024 में घरेलू सोने की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई, जबकि हाजिर सोने में करीब 26 प्रतिशत की तेजी रही। गांधी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वैश्विक भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता, पश्चिमी केंद्रीय बैंकरों द्वारा ब्याज दरों में कटौती, और केंद्रीय बैंकों की ओर से मजबूत मांग जैसे कई कारकों से सोने की कीमतों में तेजी आई है।

वायदा कारोबार में सोना आज

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 253 रुपये या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 76,513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। सोमवार को बिकवाली के दबाव के बाद सोने में थोड़ी रिकवरी हुई। एमसीएक्स पर कीमतें बढ़कर 76,500 रुपये पर पहुंच गईं। हाल ही में हुई बिकवाली मुख्य रूप से डॉलर इंडेक्स में उछाल के कारण हुई, जो 108 अंक से ऊपर चढ़ गया, जिससे एमसीएक्स में सोने के लिए 77,000 रुपये के करीब प्रतिरोध पैदा हो गया।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि छुट्टियों की अवधि और नए साल के जश्न के कारण कम ट्रेडिंग वॉल्यूम ने सोने की कीमतों को सीमित दायरे में रखा है, जिससे बाजार सहभागियों की भागीदारी सीमित रही। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 4. 8 डॉलर प्रति औंस या 0. 18 प्रतिशत बढ़कर 2,622. 90 डॉलर प्रति औंस हो गया। अबान्स के अनुसार होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि डॉलर इंडेक्स मजबूत बना हुआ है, जिससे सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। व्यापारियों ने हाल ही में तेज संकेतों के बाद 2025 में फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया है। व्यापारियों को उम्मीद है कि सोने की कीमतों में और वृद्धि होगी।

Latest Business News