A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोना हो गया सस्ता, जानें प्रति 10 ग्राम का आज क्या रहा भाव

Gold Rate Today: सोना हो गया सस्ता, जानें प्रति 10 ग्राम का आज क्या रहा भाव

Gold Rate Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की बैठक के नतीजों के लिए बाजार तैयार है, जिससे बुलियन कीमतों के लिए आगे का मार्गदर्शन मिल सकता है, ऐसे में सोना डिफेंसिव मोड अपनाए हुए है।

अमेरिकी डॉलर की मजबूती और उम्मीद से बेहतर अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों के चलते बुधवार को सोने की कीम- India TV Paisa Image Source : AI फोटो अमेरिकी डॉलर की मजबूती और उम्मीद से बेहतर अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों के चलते बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव से 200 रुपये गिरकर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। जानकार कहते हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की बैठक के नतीजों के लिए बाजार तैयार है, जिससे बुलियन कीमतों के लिए आगे का मार्गदर्शन मिल सकता है, ऐसे में सोना डिफेंसिव मोड अपनाए हुए है।

वायदा बाजार में सोना आज

एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 74 रुपये या 0.1 प्रतिशत बढ़कर 76,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं। एमसीएक्स में सोना 76,950 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। एशियाई कारोबारी सत्र में कॉमेक्स गोल्ड वायदा 0. 08 प्रतिशत बढ़कर 2,664. 10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोना एक सीमा के भीतर कारोबार कर रहा है, क्योंकि बाजार आज रात फेड की नीति घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। त्रिवेदी ने कहा कि नीति वक्तव्य से सोने की कीमतों में अगले चरण की चाल तय होने की उम्मीद है।

सोने की कीमत में आज इसलिए गिरावट आई

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर की मजबूती और उम्मीद से बेहतर अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों के चलते बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। गांधी ने कहा कि हाल के महीनों में अमेरिकी आर्थिक लचीलेपन और गर्म मुद्रास्फीति के आंकड़ों के साथ-साथ ठोस उपभोक्ता खर्च का मतलब है कि फेड जनवरी की बैठक में अपने दर-कटौती चक्र को रोक सकता है, जो कीमती धातुओं के लिए नकारात्मक है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में कमोडिटी रिसर्च के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती, ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी, अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों में मिलाजुलापन और युद्धविराम अपडेट के दबाव में सोने में गिरावट आई। व्यापारियों के मुताबिक, निवेशक फेड चेयर जेरोम पॉवेल की टिप्पणी और अपडेट आर्थिक अनुमानों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे डॉलर पर असर पड़ेगा और सोने की कीमत को कुछ प्रोत्साहन मिलेगा।

Latest Business News