A
Hindi News पैसा बाजार सोने-चांदी के भाव ने अचानक भरी उड़ान, 10 ग्राम GOLD की कीमत ₹60,000 के पार, जानें लेटेस्ट ट्रेंड

सोने-चांदी के भाव ने अचानक भरी उड़ान, 10 ग्राम GOLD की कीमत ₹60,000 के पार, जानें लेटेस्ट ट्रेंड

चांदी (silver) 5 दिसंबर 2023 के वायदा कारोबार के लिए 72,390 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर ट्रेड करती दिखी।

सोने का आभूषण- India TV Paisa Image Source : PIXABAY सोने का आभूषण

कमोडिटी मार्केट में सोने (Gold) और चांदी (silver) के भाव में आज तेजी का रुझान है। गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold rate today) 60,000 रुपये के पार चली गई। चांदी की कीमत (silver price today) में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। एक  किलोग्राम चांदी 74,700 रुपये की कीमत के आस-पास कारोबार करता दिख रहा है। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold price in Delhi) 55,060 रुपये जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 60,050 रुपये दर्ज की गई।  

दिल्ली-मुंबई में सोने की कीमत

खबर के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold price in Delhi) 55,050 रुपये जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 60,050 रुपये दर्ज की गई। इसी तरह, अहमदाबाद में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत  54,960 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड में 10 ग्राम की कीमत 59,950 रुपये रही. डिमांड और सप्लाई के आधार पर सोने की कीमत में काफी हलचल देखने को मिली है। बीते शुक्रवार के बाद सोने की कीमत में सोमवार को 350 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 

एमसीएक्स में सोना-चांदी

सोने (Gold) की कीमत काफी हद तक ग्लोबल संकेतों से प्रभावित होती है। अगर दुनिया की इकोनॉमी सुस्त होगी तो सोने की कीमत में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि निवेशक एक सुरक्षित तौर पर माने गए सोने में अपना निवेश बढ़ाने लगते हैं। एमसीएक्स (MCX gold rate) में सोना 5 अक्टूबर के वायदा कारोबार के लिए 59,172 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जबकि चांदी (silver) 5 दिसंबर 2023 के वायदा कारोबार के लिए 72,390 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर कारोबार करती दिखी। 

पिछले कुछ सालों में सोना (Gold)महंगाई के खिलाफ एक आदर्श बचाव करने वाला साबित हुआ है। निवेशक सोने को एक महत्वपूर्ण निवेश के रूप में देख रहे हैं। हाल ही में सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी निवेश करने का मौका दिया था।

Latest Business News