Gold Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.12 फीसदी या 74 रुपये की गिरावट के साथ 62,485 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतें भी गिरावट के साथ ट्रेंड करती दिखाई दीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.17 फीसदी या 126 रुपये की गिरावट के साथ 72,501 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। चांदी की वैश्विक कीमतों में भी गिरावट देखी गई है।
सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक बाजार की बात करें, तो मंगलवार सुबह सोने की हाजिर कीमत बढ़त के साथ और वायदा कीमत गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखी। कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.07 फीसदी या 1.40 डॉलर की बढ़त के साथ 2053 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.33 फीसदी या 6.87 डॉलर की गिरावट के साथ 2049.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतों में मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली। चांदी का वैश्विक वायदा भाव मंगलवार सुबह 0.10 फीसदी या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.35 फीसदी या 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 23.14 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
कच्चे तेल में उछाल
मंगलवार सुबह क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखने को मिली। ब्रेंट ऑयल फ्यूचर्स 0.23 फीसदी या 0.18 डॉलर की बढ़त के साथ 78.34 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 0.15 फीसदी या 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 72.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।
Latest Business News