भारत में मंगलवार को सोने की कीमतें स्थिर रहीं। दरअसल, व्यापारी इस महीने होने वाली फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती के आकार का आकलन करने के लिए अमेरिकी आर्थिक तारीख के इंतजार में हैं। GoodReturns के मुताबिक, भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसी तरह, मंगलवार को देश में 22 कैरेट पीली धातु की 100 ग्राम की कीमत 6,67,000 रुपये पर अपरिवर्तित रही। इसके अलावा, 24 कैरेट सोने की कीमत भी 72,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही और 24 कैरेट कीमती धातु की 100 ग्राम की कीमत 7,27,700 रुपये दर्ज की गई।
खबर के मुताबिक, 18 कैरेट सोने की कीमत 54,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही और 18 कैरेट पीली धातु के 100 ग्राम की कीमत आज 5,45,700 रुपये रही। 18 कैरेट सोने के लिए आज 1 ग्राम सोने की कीमत 5457 रुपये पर खुदरा बिक्री हो रही है।
चांदी की कीमत आज
भारत में आज चांदी की कीमत भी स्थिर रही। 3 सितंबर 2024 को 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 86,000 रुपये थी। भारत में आज 100 ग्राम चांदी की कीमत 8,600 रुपये दर्ज की गई।
सोने का वायदा भाव
कमजोर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। पीटीआई के मुताबिक, कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना 111 रुपये घटकर 71,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों में 111 रुपये या 0. 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जिसमें 15,956 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेतों को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0. 20 प्रतिशत घटकर 2,494. 45 डॉलर प्रति औंस रह गया।
चांदी का वायदा भाव
चांदी वायदा भाव घटकर 84,163 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। प्रतिभागियों द्वारा अपने दांव कम करने से मंगलवार को चांदी की कीमत 391 रुपये घटकर 84,163 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 391 रुपये या 0.46 प्रतिशत घटकर 84,163 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 30,258 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.11 प्रतिशत घटकर 28.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
Latest Business News