Gold Rate : सोना और चांदी में अचानक आई गिरावट, जानिए कितने का मिल रहा है 10 ग्राम गोल्ड
दिल्ली में चांदी की कीमत 786 रुपये की गिरावट के साथ 57,244 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
यदि आप गोल्ड की ज्वैलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दो दिनों में सोना 500 रुपये तक सस्ता हो गया है। बुधवार की बात करें तो आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 265 रुपये की गिरावट आई है। इसी के साथ आज सोने के भाव 50,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं
विदेशी बाजारों में तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,881 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मामूली तेजी के साथ 1,705 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो मंगलवार को 1,701 डॉलर प्रति औंस थी।
चांदी में बड़ी गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 786 रुपये की गिरावट के साथ 57,244 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को कॉमेक्स में चांदी की हाजिर कीमत 19.45 डॉलर प्रति औंस थी जो मंगलवार को 19.31 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी।
जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में नुकसान के बावजूद कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट को दर्शाते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 265 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई।’’ बुधवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे घटकर 79.47 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 126 रुपये की गिरावट के साथ 50,012 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलिवरी के लिए सोने का भाव 126 रुपये या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,012 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 9,974 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 281 रुपये की गिरावट के साथ 56,530 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी अनुबंध की कीमत 281 रुपये या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,530 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 19,270 लॉट का कारोबार हुआ।