सोने की कीमतों में जारी तेजी पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 1,000 रुपये से ज्यादा की कमी देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा जारी 24 कैरेट सोने का भाव 63,281 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल 24 कैरेट के सोने का दाम 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी का भाव 76,430 रुपये प्रति किलो चल रहा है।
बता दें, शादी का सीजन होने के चलते घरेलू स्तर पर सोने की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही थी। इस कारण दिवाली के बाद से ही सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। शादी सीजन में यह पहला मौका है जब सोने में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। भारत में शादी में बड़े स्तर पर सोने के गहनों का चलन है। इस वजह से शादी सीजन में सोने की मांग में इजाफा देखने को मिलता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम बढ़े
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और अमेरिकी में महंगाई कम होने के कारण ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद ने सोने की कीमतों वैश्विक स्तर पर तेजी लाने का काम किया है। आज भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 0.61 प्रतिशत या 12.20 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2,054.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। सिल्वर 0.12 प्रतिशत या 0.031 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.922 प्रति औंस पर बना हुआ है।
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने का भाव
- चेन्नई : 63,820 रुपये (24 कैरेट प्रति 10ग्राम); 58,500 रुपये (22 कैरेट प्रति 10ग्राम)
- दिल्ली: 63,260 रुपये (24 कैरेट प्रति 10ग्राम); 58,000 रुपये (22 कैरेट प्रति 10ग्राम)
- मुंबई: 63,110 रुपये (24 कैरेट प्रति 10ग्राम); 57,850 रुपये (22 कैरेट प्रति 10ग्राम)
- कोलकाता: 63,110 रुपये (24 कैरेट प्रति 10ग्राम); 57,850 रुपये (22 कैरेट प्रति 10ग्राम)
(सोर्स -गुडरिटर्न्स)
Latest Business News