भारतीय शेयर बाजार में सोने में तेजी लगातार बनी हुई है और यह लगातार तीसरा दिन है, जब गोल्ड के रेट में इजाफा हुआ है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 62,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले ये 62,084 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी का रेट करीब 73,600 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है।
क्या है 24, 22,18 और 14 कैरेट के रेट
24 कैरेट गोल्ड का रेट 62,390 रुपये प्रति 10 ग्राम बना हुआ है। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 60,890 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड का रेट 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट का भाव 50,530 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 14 कैरेट का रेट 40,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने और चांदी करीब सपाट कारोबार कर रहा है। सोना हल्की तेजी के साथ 0.02 प्रतिशत बढ़कर 2,048 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। वहीं, चांदी 0.04 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 24.58 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में नरमी के संकेत के बाद सोने और चांदी दोनों में तेजी देखी गई है। फिलहाल कीमतें ऊपरी स्तर पर स्थिर बनी हुई है।
वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत
वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों की एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। सोने का 5 फरवरी, 2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,476 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी का 05 मार्च,2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,457 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है।
Latest Business News