A
Hindi News पैसा बाजार सोना हुआ और सोणा, प्रति 10 ग्राम 60200 रुपये कर गया पार, चांदी का है ये हाल

सोना हुआ और सोणा, प्रति 10 ग्राम 60200 रुपये कर गया पार, चांदी का है ये हाल

19 सितंबर को गणेशोत्सव के चलते सर्राफा बाजार बंद होने से सोने और चांदी के दाम जारी नहीं किए गए थे.

सोना- India TV Paisa Image Source : PIXELS सोना

सोने का भाव (Gold price) लगातार मजबूत बना हुआ है। देशभर के बड़े शहरों में सोने की कीमत (Gold price today) मंगलवार के मुकाबले आज यानी बुधवार को 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक बढ़ गए। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत बुधवार को 60200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को पार कर गया। इसी बात अगर चांदी की करें तो इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत कुल मिलाकर फ्लैट ही रही है। एक किलोग्राम चांदी की कीमत (silver price today) बुधवार को 74800 रुपए रही। 

दिल्ली-मुंबई में सोने का भाव आज

खबर के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव (Gold price) 55,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 60290 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold price in Mumbai) 55210 रुपये प्रति ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 60230 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।  

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का भाव (Gold price) 55,260 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 60280 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 285 रुपये की गिरावट के साथ 72,284 रुपये के भाव पर खुला। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

Latest Business News