सोने की कीमत में इन दिनों मानो आग लगी हो। लेकिन तांडव करता सोना आखिरकार शुक्रवार को थोड़ा शांत हुआ। कीमतों में गिरावट देखी गई। सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों गिरने से आज सोना राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में 150 रुपये की गिरावट के साथ 69,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। भाषा की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
चांदी की कीमत भी घटी
खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत भी 700 रुपये की गिरावट के साथ 81,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 81,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 69,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी जो पिछले बंद भाव से 150 रुपये कम है।
कॉमेक्स में हाजिर सोना आज
विदेशी बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,287 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 10 डॉलर कम है। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषण) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि जब तक पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बनी रहेंगी, तब तक सोने में मौजूदा रुझान बने रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही चांदी गिरावट के साथ 26.75 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी। पिछले बंद में यह 27.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। शादी-ब्याह के सीजन में लोगों को काफी महंगे दाम पर जूलरी खरीदनी पड़ रही है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में अभी सोने की कीमतों का रुझान बढ़त की तरफ रह सकता है।
Latest Business News