सोने- और चांदी की कीमत ने सोमवार को जोरदार गोता लगाया है। आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 950 रुपये की गिरावट के साथ 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। भाषा की खबर के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना का भाव भी 1,650 रुपये लुढ़ककर 70,700 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। शनिवार को यह 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत हो गई धराशाई
खबर के मुताबिक, चांदी का भाव भी 4,500 रुपये औंधे मुंह लुढ़ककर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। यह 2024 में चांदी की कीमतों में किसी एक कारोबारी दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। पिछले सत्र में यह 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठान के कारण चांदी में गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि बाजार में आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ खुदरा लिवालों की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई।
सीमा शुल्क घटने का जबरदस्त असर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में जिंस शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि पिछले सप्ताह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सीमा शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा की, जिसका घरेलू मोर्चे पर असर पड़ा। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क में कटौती के बाद भारत में सोने का प्रीमियम एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि, वैश्विक मोर्चे पर कॉमेक्स में सोना 10.60 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,438.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह सभी का ध्यान फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक, अमेरिकी उपभोक्ता भरोसे, कारखाना ऑर्डर और रोजगार बाजार के आंकड़ों पर रहेगा।
वायदा कारोबार में सोना आज
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 252 रुपये की तेजी के साथ 68,438 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 252 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,438 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,406.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
वायदा कारोबार में चांदी धड़ाम
सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 465 रुपये की तेजी के साथ 81,836 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 465 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,836 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 81,772 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.14 डॉलर प्रति औंस हो गई।
Latest Business News