A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Today: तीन दिनों के तेवर के बाद सोना हो गया सस्ता, चांदी भी धड़ाम, जानें आज का भाव

Gold Price Today: तीन दिनों के तेवर के बाद सोना हो गया सस्ता, चांदी भी धड़ाम, जानें आज का भाव

सोना-चांदी कारोबारियों को इस बात का भरोसा है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में भारी कटौती हो सकती है और इसके साथ ही ब्याज दरों में ढील का दौर शुरू हो सकता है।

प्लैटिनम 0.4% बढ़कर 984.81 डॉलर और पैलेडियम 0.4% बढ़कर 1,080.78 डॉलर हो गया। - India TV Paisa Image Source : FILE प्लैटिनम 0.4% बढ़कर 984.81 डॉलर और पैलेडियम 0.4% बढ़कर 1,080.78 डॉलर हो गया।

देश में सोने की कीमत में मंगलवार को तीन दिनों की तेजी के बाद कमी दर्ज की गई है। सोना-चांदी कारोबारियों को इस बात का भरोसा है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में भारी कटौती हो सकती है और इसके साथ ही ब्याज दरों में ढील का दौर शुरू हो सकता है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 160 रुपये घटकर 74,890 रुपये प्रति 10 ग्राम और 100 ग्राम कीमती धातु की कीमत आज 1600 रुपये घटकर 7,48,900 रुपये पर आ गई। चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई।

22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत

खबर के मुताबिक, भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत आज 150 रुपये घटकर 68,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 100 ग्राम पीली धातु की कीमत 1500 रुपये घटकर 6,86,500 रुपये रह गई। गुड रिटर्न्स के मुताबिक, इसी तरह 18 कैरेट सोने की कीमत 17 सितंबर को 120 रुपये घटकर 56,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत आज 1200 रुपये घटकर 5,61,700 रुपये पर आ गई।

हाजिर सोना, हाजिर चांदी की कीमतें

गुड रिटर्न्स के मुताबिक, 0020 GMT तक हाजिर सोना 2,582.84 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। बुलियन 2,589.59 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। रॉयटर्स के मुताबिक, हाजिर चांदी 0.2% गिरकर 30.70 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.4% बढ़कर 984.81 डॉलर और पैलेडियम 0.4% बढ़कर 1,080.78 डॉलर हो गया। जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत $2590 (₹73,750) की नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मजबूत हो रही है, क्योंकि आज से शुरू होने वाली महत्वपूर्ण FOMC नीति बैठक से पहले तेजड़िए सतर्क हो गए हैं।

कारोबारी अब बुधवार को फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में भारी कमी की संभावना पर भरोसा कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को अपनी बैठक के बाद फेड रिजर्व दरों में 50 आधार अंकों या 25 आधार अंकों की कटौती जरूर करेगा।

Latest Business News