सोने-चांदी की कीमत में हुआ ये उलटफेर, प्रति 10 ग्राम Gold का अब इतना हो गया रेट
सोने की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिली। जबकि वायदा बाजार में चांदी की कीमत 697 रुपये की तेजी के साथ 69,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में गुरुवार को 70 रुपये की बढ़त के साथ 62,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, चांदी की कीमत भी 200 रुपये की मजबूती के साथ 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। बीते कारोबारी सत्र में यह 73,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। भाषा की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का ट्रेंड
खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,034 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से पांच डॉलर की बढ़त को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय कारोबारी सत्र में सोना एक सीमित दायरे में मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा, चांदी 22.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 22.35 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 697 रुपये की तेजी के साथ 69,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 697 रुपये यानी 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 561 लॉट का कारोबार हुआ। मार्केट एक्सपर्ट का कहना था कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के चलते कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.70 डॉलर प्रति औंस हो गई।
सोना वायदा कीमतों बढ़त
वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 95 रुपये की तेजी के साथ 62,344 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में सप्लाई वाले अनुबंध का भाव 95 रुपये की तेजी के साथ 62,344 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 12,957 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,044.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।