A
Hindi News पैसा बाजार 1 शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट करीब- क्या आपके पास भी है ये शेयर

1 शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट करीब- क्या आपके पास भी है ये शेयर

हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर 191.85 रुपये (4.42%) की जबरदस्त तेजी के साथ 4533.25 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 Week High से नीचे चल रहे हैं।

प्रत्येक शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी- India TV Paisa Image Source : FREEPIK प्रत्येक शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

Godfrey Phillips India Dividend: दिग्गज तम्बाकू निर्माता गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर 191.85 रुपये (4.42%) की जबरदस्त तेजी के साथ 4533.25 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 Week High से नीचे चल रहे हैं। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों का 52 Week High 4815 रुपये है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 Week Low 1994.90 रुपये है।

एक शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

इस साल मई के आखिर में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए निवेशकों को 2 रुपये की फेसवैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 2800 प्रतिशत यानी 56 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। हर शेयर पर दिए जाने वाला 56 रुपये का ये डिविडेंड, वित्त वर्ष 2023-24 का फाइनल डिविडेंड होगा। निवेशकों को दिए जाने वाले इस फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया जा चुका है।

शुक्रवार, 23 अगस्त को तय किया गया रिकॉर्ड डेट

गॉडफ्रे फिलिप्स ने शेयर बाजारों की दी गई सूचना में बताया था कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिए जाने वाले 56 रुपये के डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 23 अगस्त को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया गया है। यानी, 23 अगस्त को जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, सिर्फ उन्हीं निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। बताते चलें कि कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 23,570.14 करोड़ रुपये है।

शुक्रवार को बाजार में दिखी जबरदस्त रौनक

बताते चलें कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1330.96 अंकों (1.68%) की बढ़त के साथ 80,436.84 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 भी 397.40 अंकों (1.65%) की उछाल के साथ 24,541.15 अंकों पर बंद हुआ था।

Latest Business News