गो डिजिट के शेयर की लिस्टिंग गुरुवार को हुई लेकिन यह शेयर बाजार में ठंडी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर गो डिजिट के एक शेयर की कीमत 286 रुपये प्रति शेयर पर खुली। यह इश्यू प्राइस 272 रुपये से महज 5.15 प्रतिशत ही ज्यादा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर गो डिजिट के शेयर की कीमत गुरुवार को 281.10 रुपये प्रति शेयर पर खुली, जो इश्यू प्राइस से 3.35 प्रतिशत ही ज्यादा है। लाइवमिंट के मुताबिक, बीएसई के आंकड़ों में कहा गया है कि आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन का स्टेटस 9.60 गुना था।
कितना मिला था सब्सक्रिप्शन
खबर के मुताबिक, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए अलॉटमेंट सेगमेंट को 12.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, गैर-संस्थागत निवेशक समूह को 7.24 गुना सब्सक्राइबर मिले। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए सेक्शन को 4.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें, 15 मई को गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 17 मई को बंद हो गया। बीएसई डेटा के मुताबिक, बोली के दूसरे दिन गुरुवार को गो डिजिट आईपीओ 79 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ और बोली के पहले दिन इश्यू 36 प्रतिशत बुक हुआ।
फर्म के प्रमोटर्स
इश्यू साइज का 10% खुदरा निवेशकों को, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों को और लगभग 75% इश्यू साइज योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) फर्म को अग्रणी डिजिटल फुल स्टैक गैर-जीवन बीमा प्रदाताओं में से प्रमुख फर्म माना जाता है। वह गैर-जीवन बीमा उत्पादों के डिजाइन, वितरण और ग्राहक अनुभव के लिए एक रचनात्मक दृष्टिकोण मानते हैं जो टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित है। फर्म के प्रमोटरों में कामेश गोयल, गोडिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ओबेन वेंचर्स एलएलपी और एफएएल कॉर्पोरेशन शामिल हैं।
साल 2020 में, क्रिकेटर विराट कोहली ने कंपनी के 2.67 लाख शेयरों के लिए ₹2 करोड़ का निवेश किया था, जबकि उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने निजी प्लेसमेंट में ₹50 लाख का निवेश किया। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने 31 मार्च, 2022 और 31 मार्च, 2023 के बीच राजस्व में 113.35% की ग्रोथ और टैक्स के बाद प्रॉफिट (पीएटी) में क्रमशः 112.01% और 112.01% की ग्रोथ हासिल की।
Latest Business News