अगर आपने भी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में बोली लगाई थी तो आज यानी 11 अक्टूबर का दिन आपके लिए खास है। आपको शेयर मिले या नहीं यह आज फाइनल होने जा रहा है। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ 8 से 10 अक्टूबर तक सदस्यता के लिए खुला था। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ अलॉटमेंट की तारीख 11 अक्टूबर को होने की पूरी संभावना है। कंपनी 14 अक्टूबर को पात्र आवेदकों के डीमैट खातों में इक्विटी शेयर जमा करेगी और उसी दिन असफल बोलीदाताओं को रिफंड शुरू कर देगी।
खबर के मुताबिक, निवेशक गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को बीएसई वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार के ऑफिशियल पोर्टल के जरिये ऑनलाइन देख सकते हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ रजिस्ट्रार है।
बीएसई पर गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ आवंटन स्थिति
- सबसे पहले बीएसई वेबसाइट की इस लिंक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
- इश्यू टाइप में इक्विटी चुनें
- इश्यू नाम ड्रॉपडाउन मेनू में गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड चुनें
- आवेदन संख्या या पैन दर्ज करें
- मैं रोबोट नहीं हूं’ पर टिक करके वेरिफाई करें और ‘सर्च’ पर क्लिक करें
- आपकी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ आवंटन स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
लिंक इनटाइम पर ऑनलाइन स्टेटस चेक
- सबसे पहले इस लिंक पर आईपीओ रजिस्ट्रार वेबसाइट की लिंक https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर जाएं।
- सेलेक्ट कंपनी ड्रॉपडाउन मेनू में ‘गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड’ चुनें
- पैन, ऐप नंबर, डीपी आईडी या अकाउंट नंबर में से चुनें
- चुने गए विकल्प के अनुसार विवरण दर्ज करें
- सर्च पर क्लिक करें
- आपकी गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ आवंटन स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
कितना चल रहा है जीएमपी
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में सुस्त ट्रेंड दिखा रहे हैं। शेयर बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम शुक्रवार को ₹5 प्रति शेयर है। यानी ग्रे मार्केट में गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के शेयर अपने इश्यू प्राइस से ₹5 अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार पर्यवेक्षकों ने कहा कि गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी तीन दिनों में ₹20 से गिरकर ₹5 पर आ गया है।
Latest Business News