A
Hindi News पैसा बाजार विदेशी निवेशकों ने Zomato समेत इन 10 स्टॉक्स के लिए खोली तिजोरी, कर डाला 100000 करोड़ रुपये का निवेश

विदेशी निवेशकों ने Zomato समेत इन 10 स्टॉक्स के लिए खोली तिजोरी, कर डाला 100000 करोड़ रुपये का निवेश

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इन शेयरों में बीते एक महीने से जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। आगे भी तेजी की उम्मीद है।

शेयर मार्केट- India TV Paisa Image Source : INDIA TV शेयर मार्केट

विदेशी निवेशक लंबे समय के बाद एक बार फिर भाारतीय बाजार में तेजी से पैसा लगा रहे हैं। कई कंपनियों में अपनी होल्डिंग बढ़ा रहे हैं। मार्केट रिसर्च कंपनी प्राइम डेटाबेस के डेटा से पता चलता है कि सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों (FII) ने सिर्फ 10 कंपनियों के स्टॉक में 1 लाख करोड़ रुपये का भारी निवेश किया। इनमें जोमैटो समेत टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फिनसर्व समेत 10 कंपनियों के शेयर शामिल है। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर तिमाही में एफआईआई द्वारा खरीदे गए 764 शेयरों में से टाटा स्टील के शेयर पर सबसे अधिक 24,898 करोड़ रुपये निवेश किया गया। इसके बाद एफआईआई द्वारा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat electronic) के शेयरों में 22,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया। आइए एक नजर डालते हैं कि विदेशी निवेशकों ने किन 10 स्टॉक्स पर दांव लगाया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इन शेयरों में बीते एक महीने से जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। आगे भी तेजी की उम्मीद है। हालांकि, निवेश सावधानी से करें क्योंकि विदेशी निवेशक कभी भी बिकवाली शुरू कर देते हैं।

 Image Source : Fileविदेशी निवेशक

FPI होल्डिंग वाली शीर्ष 10 कंपनियां

कंपनी मार्केट कैप (करोड़ रुपये में) 

होल्डिंग (%)

एचडीएफसी 4,51,725 ​​ 67.77

आईसीआईसीआई बैंक

6,33,356  54.29

इंडसइंड बैंक 

88,998  51.31

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी 

33,551  50.65
मैक्स हेल्थकेयर   44,804  49.27

अपोलो हॉस्पिटल्स 

63,193  49.09

किरी इंडस्ट्रीज 

2,567  48.43

एक्सिस बैंक लिमिटेड

 2,65,471  47.23

इन्फोसिस 

 6,44,113  44.88

एचडीएफसी बैंक 

8,39,699  44.67

Note: 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही तक के आंकड़े

Source: प्राइम डेटाबेस

 

Latest Business News