A
Hindi News पैसा बाजार शेयर मार्केट को ऊपर ले जाने में विदेशी निवेशक लगा रहे पूरा जोर, मई के 4 दिन में कर डाले इतने हजार करोड़ के निवेश

शेयर मार्केट को ऊपर ले जाने में विदेशी निवेशक लगा रहे पूरा जोर, मई के 4 दिन में कर डाले इतने हजार करोड़ के निवेश

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने दो से पांच मई के दौरान चार कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 10,850 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

एफपीआई- India TV Paisa Image Source : FILE एफपीआई

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) मई में अबतक भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। देश के स्थिर वृहद आर्थिक माहौल, जीएसटी संग्रह के मजबूत आंकड़ों तथा कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बीच एफपीआई ने पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर बाजारों में 10,850 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले अप्रैल में एफपीआई ने शेयरों में 11,630 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये डाले थे। मार्च में एफपीआई का निवेश मुख्य रूप से अमेरिका के जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अडाणी समूह की कंपनियों में किया गया था। यदि अडाणी समूह की कंपनियों को मिले निवेश को हटा दिया जाए, तो मार्च में एफपीआई का प्रवाह नकारात्मक रहेगा। 

इस कारण एफपीआई कर रहे निवेश

 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि आगे चलकर रुपये में मजबूती और चौथी तिमाही के अच्छे नतीजे भारत में पूंजी प्रवाह बढ़ाने में मदद करेंगे। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने दो से पांच मई के दौरान चार कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 10,850 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एफपीआई देश के स्थिर वृहद आर्थिक माहौल, जीएसटी संग्रह के मजबूत आंकड़ों और कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं।’’ समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार से 2,460 करोड़ रुपये निकाले हैं। 

बैंकिंग स्टॉक्स में निवेश कर रहें विदेशी निवेशक 

दूसरी ओर, एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि के दौरान डेट मार्केट से 2,460 करोड़ रुपये निकाले। सेक्टर की बात करें तो एफपीआई ने बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के स्टॉक में बड़ी खरीदारी के साथ अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में पूंजीगत वस्तुओं की खरीदारी जारी रखी। वहीं, आईटी स्टॉक्स में बड़ी बिकवाली की। इस साल अब तक एफपीआई ने इक्विटी से 3,430 करोड़ रुपये निकाले हैं और डेट बाजार में 1,808 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Latest Business News