Why share market fall today : अमेरिका में मंदी की आहट और मिडिल ईस्ट में ईरान-इजराइल संकट गहराने से आज भारत सहित दुनियाभर के बाजारों में जबरदस्त गिरावट आई। अमेरिका सहित जापान, ताइवान और कोरिया और कई दूसरे देशों के स्टॉक मार्केट आज धड़ाम हो गए। ताइवान के स्टॉक मार्केट में आज 57 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई। जापान का स्टॉक एक्सचेंज करीब 13 फीसदी गिर गया। जापान के स्टॉक मार्केट में साल 1987 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के करीब 17 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। सेंसेक्स 2222 अंक और निफ्टी 662 अंक गिरकर बंद हुआ।
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
स्टॉक मार्केट में आई इस गिरावट से निवेशक काफी हताश और डरे हुए हैं। उधर सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स की बाढ़ ला दी है। एक्स पर लोग तरह-तरह की पोस्ट कर रहे हैं।
शॉर्ट टर्म वोलैटिलिटी
आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स में यूएई बिजनस एंड स्ट्रैटेजी हेड तन्वी कंचन ने कहा, 'यह बिकवाली शॉर्ट टर्म वोलैटिलिटी है। भारतीय शेयरों में लॉन्ग टर्म के लिये खतरे जैसा कोई संकेत नहीं है। जो निवेशक इक्विटी मार्केट में निवेश करने का देख रहे हैं, वे इस वोलैटिलिटी वाले मार्केट में धीरे-घीरे एंट्री ले सकते हैं।'
Latest Business News