शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 302 अंक चढ़कर 65,251 के पार निकला गया है। निफ्टी में मजबूती है। आपको बता दें कि आज शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी। बीएसई सेंसेक्स 90.62 अंकों की तेजी के साथ 65,039.28 अंक पर खुला था। वहीं, एनएसई निफ्टी 39.40 अंकों की मजबूती के साथ 19,349.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, समय के साथ बाजार में मजबूती लौटी है। एक बार फिर से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स में शामिल स्टॉक्स का शुरुआती हीटमैप
Image Source : BSEसेंसेक्स
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में बढ़त हुई। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व में गिरावट देखी गई। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत बढ़त के साथ 85.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
Latest Business News