FirstCry IPO: पैरेंटिंग से जुड़ी जरूरतों का सामना बेचने वाली कंपनी फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज़ सॉल्यूशन्स मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गई। 6 अगस्त को खुला कंपनी का आईपीओ 8 अगस्त को बंद हुआ था। 4193.73 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को करीब 11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों को एक लॉट में 32 शेयर दिए गए थे।
465 रुपये के भाव पर हुआ था शेयरों का अलॉटमेंट
ब्रेनबीज़ सॉल्यूशन्स ने अपने आईपीओ के तहत निवेशकों को 465 रुपये के भाव पर शेयरों का अलॉटमेंट किया था। जबकि मंगलवार को स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर 40 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 651 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यानी लिस्टिंग होते ही निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 186 रुपये का प्रॉफिट हो गया। प्रॉफिट का सिलसिला यहीं नहीं रुका। लिस्टिंग के दिन कंपनी के शेयर 707.05 रुपये के भाव तक पहुंचे। लेकिन मंगलवार को कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 678.25 रुपये के भाव पर बंद हुए।
रतन टाटा के पास कंपनी के 77,900 शेयर
भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के पास कंपनी के 77,900 शेयर हैं, जिन्हें 84.72 रुपये के औसत भाव पर खरीदा गया था। मंगलवार को फर्स्टक्राई के शेयर बीएसई पर 707.05 रुपये के भाव तक पहुंच गए थे, जिससे टाटा की हिस्सेदारी 65.9 लाख रुपये से बढ़कर सीधे 5.5 करोड़ रुपये हो गई। इस लिहाज से रतन टाटा ने एक दिन में ही करीब 4.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
सचिन तेंदुलकर के पास है कंपनी के 2,05,153 शेयर
वहीं दूसरी ओर, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजली के साथ मिलकर कंपनी के पिछले साल अक्टूबर में 487.44 रुपये के भाव पर 9.9 करोड़ रुपये में कंपनी के 2,05,153 शेयर खरीदे थे। मंगलवार को 707.05 रुपये के उच्चतम लेवल के हिसाब से कपल का इंवेस्टमेंट 9.9 करोड़ रुपये से बढ़कर सीधा 14.5 करोड़ रुपये हो गया। यानी, लिस्टिंग के दिन कपल को 4.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बना लिया।
Latest Business News