A
Hindi News पैसा बाजार Exicom IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 10 गुना भरा, जानिए क्या है GMP

Exicom IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 10 गुना भरा, जानिए क्या है GMP

Exicom tele systems limited ipo subscription status : मंगलवार को ग्रे मार्केट में एक्सिकॉम का शेयर इश्यू प्राइस की तुलना में 180 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 126.76 फीसदी के प्रीमियम के साथ 322 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

एक्सिकॉम...- India TV Paisa Image Source : FILE एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ

Exicom Tele ystems IPO : ईवी चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लि. के आईपीओ को पहले ही दिन मंगलवार को 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 429 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,82,23,540 शेयरों की पेशकश पर 18,23,99,200 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। यह 10.01 गुना बैठता है। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 27.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के सेगमेंट को 19.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

कुछ ही घंटों में पूरा सब्सक्राइब हुआ

पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 73 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ खुलने के कुछ ही घंटे में यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। आईपीओ के तहत 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा इसमें 100 करोड़ रुपये की 70.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है। फिलहाल कंपनी में नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रमोटर ग्रुप के हिस्से एचएफसीएल के पास 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कुल मिलाकर प्रमोटर्स की कंपनी में 93.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

ग्रे मार्केट में बंपर मुनाफा

भले ही आईपीओ अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ ही है, लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर बंपर मुनाफा देता दिख रहा है। मंगलवार को ग्रे मार्केट में एक्सिकॉम का शेयर (Exicom Tele-Systems GMP) इश्यू प्राइस की तुलना में 180 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 126.76 फीसदी के प्रीमियम के साथ 322 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News