आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए कमाई का फिर मौका है। आईटी से जुड़े बुनियादी ढांचा, क्लाउड कंप्यूटिंग, नेटवर्क सुरक्षा जैसी सेवाएं देने वाली कंपनी एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आगामी 16 फरवरी को खुलने वाला है। भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि इसके लिए मूल्य दायरा 80-84 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 28.22 करोड़ रुपये का है।
कंपनी पूंजी का कहां करेगी इस्तेमाल
खबर के मुताबिक, एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज आईपीओ से आने वाली राशि में से 16 करोड़ रुपये का इस्तेमाल दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इसके अलावा अतिरिक्त हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर हासिल करने के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी जीक्लाउड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 2.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। निर्गम के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 33,60,000 नए इक्विटी शेयर रखे गए हैं।
आईपीओ 20 फरवरी को बंद होगा
बड़े (एंकर) निवेशकों के लिए निर्गम 15 फरवरी को खुलेगा। यह आईपीओ 20 फरवरी को बंद होगा। कंपनी को आईपीओ के उच्च मूल्य स्तर पर 28.22 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के हिस्से के लिए 9.53 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व किए हैं। इसी तरह, बाजार निर्माताओं के लिए 1.76 लाख इक्विटी शेयर, उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए 4.78 लाख इक्विटी शेयर, योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 6.36 लाख इक्विटी शेयर और खुदरा हिस्से में 11.15 लाख इक्विटी रिजर्व किए हैं।
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (30 सितंबर, 2023 को खत्म) में कंपनी का ऑपरेशन से राजस्व बढ़कर 71.41 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसी दौरान कंपनी को 3.05 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (पीएटी) भी हुआ। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 3.18 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज को इस आईपीओ से काफी उम्मीदें हैं।
Latest Business News