A
Hindi News पैसा बाजार मार्केट में अगले हफ्ते आ रहा न्यू लिस्टिंग्स का बवंडर, कुल 12 शेयर होंगे लिस्ट, 266% तक का है GMP

मार्केट में अगले हफ्ते आ रहा न्यू लिस्टिंग्स का बवंडर, कुल 12 शेयर होंगे लिस्ट, 266% तक का है GMP

Share Listings Next Week : ग्रे मार्केट में विन्सॉल इंजीनियरिंग का शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 200 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 266.67 फीसदी के प्रीमियम के साथ 275 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

आईपीओ मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ मार्केट न्यूज

Share Listings Next Week : अगले हफ्ते शेयर बाजार में नए शेयरों की भरमार आने वाली है। क्योंकि स्टॉक एक्सचेंजों पर अगले हफ्ते कुल 12 शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं। इनमें से 4 आईपीओ ऐसे हैं तो अगले हफ्ते ही खुलेंगे। लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में ये शेयर अच्छे खासे प्रीमियम पर ट्रेड करते दिखे हैं। सबसे अधिक मुनाफा विन्सॉल इंजीनियरिंग के शेयर में देखने को मिला। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 266 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। आइए विस्तार से जानते हैं।

ये 12 शेयर होंगे लिस्ट

अगले हफ्ते शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले शेयरों में Aztec Fluids, Premier Roadlines, Piotex Industries, Energy Mission, TBO Tek, Aadhar Housing Finance, Silkflex Polymers, TGIF Agribusiness, Refractory Shapes, Winsol Engineers, Indegene और Finelistings Technologies कंपनियों के शेयर शामिल हैं।

266% का GMP

ग्रे मार्केट में विन्सॉल इंजीनियरिंग का शेयर सबसे अधिक प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। यह आईपीओ 6 मई से 9 मई के बीच खुला था। शेयरों की लिस्टिंग 14 मई को होगी। यह आईपीओ 682.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 200 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 266.67 फीसदी के प्रीमियम के साथ 275 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

101% का GMP

एनर्जी मिशन मशीनरी का आईपीओ 9  मई को खुला था और 13 मई को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 16 मई को होगी। यह आईपीओ 21.82 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 138 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 140 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। स्टॉक एक्सचेंजों पर यह शेयर 101.45 फीसदी के प्रीमियम के साथ 278 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News