बीते एक महीने पहले तक सफलता के आयाम तय कर रहे अडानी समूह की कंपनियों में जारी हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है। फरवरी के दूसरे हफ्ते में हालात सुधरने के संकेत मिले थे। लेकिन अब एक बार फिर ग्रुप की कंपनियां चारों खाने चित दिखाई दे रही हैं। गुरुवार को भी कंपनी के हालात खराब ही रहे। समूह की सूचीबद्ध कुल 10 कंपनियों में से आठ के शेयर घाटे में बंद हुए।
शेयर बाजार में कमजोर रुझानों के बीच इन कंपनियों के शेयरों में बुधवार के बंद भाव से गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर दिन के कारोबार के अंत में अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में पांच प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में पांच प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस में 4.99 प्रतिशत, अडाणी पावर में 4.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अडाणी विल्मर के शेयरों में 3.97 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज में 1.51 प्रतिशत और एसीसी में 0.82 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयरों में 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
समूह की कुछ कंपनियों में दिन के कारोबार के दौरान 'लोवर सर्किट' भी लगा। यानी इनके शेयरों में भारी गिरावट के कारण कारोबार रोकना पड़ा। हालांकि, समूह की दो कंपनियों के शेयर बढ़त पर बंद हुए। अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 0.96 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में 0.43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 139.18 अंकों या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,605.80 पर बंद हुआ।
अमीरों की सूची में गौतम अडाणी 27वें नंबर पर लुढ़के
24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद से अमीरों की सूची में गौतम अडाणी लगातार नीचे लुढ़क रहे हैं। एक समय वह अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। आज ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति गिरकर 46.1 अरब डॉलर रह गई, जिसके चलते वो अमीरों की सूची में लुढ़कर 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गौतम अडाणी की संपत्ति में यह गिरावट ग्रुप कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आने से आई है।
Latest Business News