Diwali Muhurat Trading 2022 LIVE: Diwali Muhurat Trading 2022 LIVE: दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग की शानदार शुरुआत हो गई है। आज एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी उछलकर खुला है। सेंसेक्स 647 अंक उछलकर 59,950 के पार खुला है। वहीं, निफ्टी भी 192.15 अंक मजबूत होकर 17,768.45 अंक पर पहुंच गया है। आईटी, फॉर्मा, ऑटो, एफएमसीजी समेत करीब-करीब सभी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। LT, BAJAJFINSV, HDFC, M&M, SBIN और DRREDDY में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
पिछले 10 मुहूर्त ट्रेडिंग में से 7 में निवेशकों को मुनाफा
दलाल स्ट्रीट के निवेशकों द्वारा शुभ माने जाने वाले दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग में पिछले 10 वर्षों में से सात में सेंसेक्स हरे निशान में बंद हुआ है। यानी, एक घंटे के कारोबार में निवेशकों को मुनाफा हुआ है। साल 2012 के बाद से 2012, 2016 और 2017 के मुहूर्त ट्रेडिंग में केवल तीन मौके रहे हैं, जब सेंसेक्स ने निवेशकों को नुकसान कराया है। साल 2017 पिछले दशक में सबसे खराब दिवाली रहा था जिसमें सेंसेक्स 194 अंक टूट गया था जबकि 2016 में यह केवल 11 अंकों के नुकसान के साथ सपाट समाप्त बंद हुआ। वहीं, 2018 सबसे अच्छी दिवाली रही है जब सेंसेक्स 246 अंक चढ़ा था।
पिछले साल कैसा रहा था बाजार
पिछले साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा तेजी रही तो निफ्टी भी 17900 के पार निकलकर बंद हुआ था। सेंसेक्स में 307 अंकों की तेजी रही और यह 60079 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 88 अंकों की तेजी के साथ 17917 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक, आटो , फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही थी।
अगली दिवाली तक सेंसेक्स 66000 के पार
संवत 2078 की बात करें तो शेयर बाजार में बहुत कुछ देखने को मिला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 60,000 और 18,000 के पार निकल गए। हालांकि, उसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ संवत 2079 शुरू हो जाएगा। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मनना है कि अगली दिवाली तक निफ्टी 19425 अंक तक पहुंच सकता है। वहीं ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि संवत 2079 के अंत तक बाजार अपने नए हाई पर पहुंच सकता है। निफ्टी 20 हजार और सेंसेक्स 66 हजार के लेवल तक जा सकते हैं।
Latest Business News