Dividend Stocks: IIFL समेत ये शेयर होने जा रहे डिविडेंड, निवेशकों को मिलेगा तगड़ा फायदा
Dividend Stocks: आने वाले हफ्ते में कई कंपनियों के शेयरों में बड़े कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलेंगे। इसके बारे में हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
Dividend Stocks: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईआईएफएल सिक्योरिटी समेत कई शेयर अगले हफ्ते की शुरुआत यानी 11 मार्च से एक्स डिविडेंड होने जा रहे हैं। इसके साथ ही कई कंपनियों के शेयर एक्स बोनस और एक्स स्प्लिट होंगे।
एक्स डिविडेंड डेट वह तारीख होती है, जिस दिन कंपनी की ओर से घोषित किया गया डिविडेंड उसके शेयर प्राइस में से अलग हो जाता है। इसके कुछ दिन बाद रिकॉर्ड डेट के आधार पर सभी निवेशकों के खाते में कंपनी द्वारा डिविडेंड क्रेडिट कर दिया जाता है।
किन कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड?
- वंडर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड: कंपनी की ओर से 1 प्रतिशेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी एक्स-डेट 14 मार्च निर्धारित की गई है।
- ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड: कंपनी ने 0.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। शेयर 15 मार्च को एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।
- आईआईएफएल सिक्योरिटीज: कंपनी की ओर से 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है। इसके शेयर 15 मार्च को एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।
- इंडिया जिलेटिन एंड केमिलकल्स: कंपनी द्वारा 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है। कंपनी के शेयर 15 मार्च को एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।
- किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज: कंपनी द्वारा 3 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया गया है। इसकी एक्स डिविडेंड डेट 15 मार्च तय की गई है।
- आईएसएमटी: कंपनी की ओर से 0.5 रुपये का डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी एक्स-डिविडेंड डेट 15 मार्च तय की गई है।
ये शेयर होंगे स्प्लिट
ओके प्ले इंडिया का शेयर इस हफ्ते स्प्लिट होने जा रहा है। इस स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू की कीमत 10 रुपये से घटकर 1 रुपये रह जाएगी। इसकी एक्स-स्प्लिट डेट 11 मार्च है।
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का शेयर भी स्प्लिट होने जा रहा है। स्प्लिट के बाद इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी। इसकी एक्स-स्प्लिट डेट 15 मार्च है। इसके अलावा 15 मार्च को गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट, एमके प्रॉटीन का शेयर में 1:1 और 2:1 का एक्स बोनस होगा।