Dividend Stock: भारतीय शेयर बाजार में रिकवरी शुरू हो चुकी है। इसी बीच शेयर बाजार में लिस्ट तमाम कंपनियां अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड दे रही हैं। इसी कड़ी में दिग्गज तंबाकू कंपनी अपने शेयरहोल्डरों को 1750 प्रतिशत का जबरदस्त डिविडेंड देने जा रही है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने 19 नवंबर की एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डरों के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू प्रत्येक शेयर पर 35 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को बताया कि ये वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिया जाने वाला अंतरिम डिविडेंड होगा।
कंपनी ने डिविडेंड के लिए फिक्स किया रिकॉर्ड डेट
गॉडफ्रे फिलिप्स ने बताया कि निवेशकों को दिए जाने वाले इस डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 29 नवंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 29 नवंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। निवेशकों को 29 नवंबर को खरीदे जाने वाले शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, 28 नवंबर तक खरीदे गए शेयरों पर निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 35 रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। पात्र शेयरहोल्डरों को 26 दिसंबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।
बुधवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर
बुधवार को कंपनी के शेयर 55.35 रुपये (0.96%) की बढ़त के साथ 5821.05 रुपये के भाव पर बंद हुए। बताते चलें कि कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों का 52 वीक हाई 8480.00 रुपये और 52 वीक लो 2004.95 रुपये है। इससे ये मालूम चलता है कि एक साल के अंदर कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
आज हरे निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार
बताते चलें कि आज बीएसई सेंसेक्स 230.02 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 80,234.08 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी 80.40 अंकों की तेजी के साथ 24,274.90 अंकों पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 80,511.15 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंचा, तो निफ्टी भी 24,354.55 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंचा था। बताते चलें कि आज शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया था।
Latest Business News