A
Hindi News पैसा बाजार बाजार में तबाही के बावजूद इस शेयर में 10% की लंबी छलांग, अपर सर्किट के साथ बनाया नया 52 Week High

बाजार में तबाही के बावजूद इस शेयर में 10% की लंबी छलांग, अपर सर्किट के साथ बनाया नया 52 Week High

साइकिल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एटलस साइकिल (हरियाणा) के शेयरों ने आज अपर सर्किट के साथ कारोबार शुरू किया। पिछले हफ्ते 112.78 रुपये के भाव पर बंद हुआ कंपनी का शेयर आज 9.99 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 124.05 रुपये के भाव पर खुला। इसके साथ ही, ये भाव इसका नया 52 वीक हाई भी बन गया।

atlas cycles, atlas cycles share price, upper circuit, bse, nse, nifty 50, sensex, share market- India TV Paisa Image Source : FREEPIK पिछले 2 हफ्तों में 78.67 प्रतिशत चढ़ा शेयर का भाव

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को बाजार ने भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। जहां एक तरफ बीएसई सेंसेक्स आज 76,629.90 अंकों पर खुला तो वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 50 भी भयानक गिरावट के साथ 23,195.40 अंकों पर खुला। लेकिन, गिरावट के साथ खुले बाजार में अभी और गिरावट देखनी बाकी थी। नतीजन, सेंसेक्स गिरते-गिरते 76,535.24 अंकों पर आ गया और निफ्टी भी लुढ़क कर 23,172.70 अंकों तक आ गया। हालांकि, बाजार में जारी इस तबाही के बीच कई कंपनियों के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

एटलस साइकिल (हरियाणा) के शेयरों में जोरदार तेजी जारी

साइकिल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एटलस साइकिल (हरियाणा) के शेयरों ने आज अपर सर्किट के साथ कारोबार शुरू किया। पिछले हफ्ते 112.78 रुपये के भाव पर बंद हुआ कंपनी का शेयर आज 9.99 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 124.05 रुपये के भाव पर खुला। इसके साथ ही, ये भाव इसका नया 52 वीक हाई भी बन गया। एटलस साइकिल (हरियाणा) के शेयरों का 52 वीक लो 62.99 रुपये है। आज की तेजी के बाद इस स्मॉल कैप कंपनी के मार्केट कैप में भी अच्छा उछाल देखने को मिला है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 80.63 करोड़ रुपये है।

पिछले 2 हफ्तों में 78.67 प्रतिशत चढ़ा शेयर का भाव

कंपनी के शेयरों में पिछले 2 हफ्तों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। एटलस साइकिल (हरियाणा) के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में 40.04 प्रतिशत, पिछले 2 हफ्तों में 78.67 प्रतिशत और 1 जनवरी से लेकर अभी तक 62.07 प्रतिशत का उछाल देखा जा चुका है। बताते चलें कि कंपनी ने 8 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि 17 जनवरी को बोर्ड मीटिंग होने जा रही है, जिसमें चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Latest Business News