A
Hindi News पैसा बाजार कंडोम बनाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार में भर दिया जोश, पहले ही दिन की शानदार बैटिंग

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार में भर दिया जोश, पहले ही दिन की शानदार बैटिंग

Condom Maker Mankind IPO: मैनकाइंड फार्मा एक भारतीय कंपनी है। इसका कंडोम नाम से बिकने वाला प्रोडक्ट इंडिया में काफी पॉपुलर है। आज शेयर बाजार में इस कंपनी के आईपीओ का पहला दिन था। अच्छी कमाई की है। यहां आंकड़ो से समझिए।

Condom Maker Mankind IPO- India TV Paisa Image Source : FILE Condom Maker Mankind IPO

Mankind Pharma IPO First Day: मैनकाइंड फार्मा ने मंगलवार को शेयर बाजार में अपने पहले दिन के कारोबार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का शेयर 1,080 रुपये के निर्गम मूल्य(Issue Price) के मुकाबले 32 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। मैनकाइंड फार्मा के शेयर बीएसई पर 20.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,300 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद के कारोबार में ये 32.40 प्रतिशत चढ़कर 1,430 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 31.85 प्रतिशत बढ़कर 1,424.05 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई पर कंपनी का शेयर 32.40 प्रतिशत बढ़कर 1,430 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। मैनकाइंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 15.32 गुना अभिदान मिला था। 

देश की चौथी बड़ी दवा कंपनी है मैनकाइंड 

बता दें कि देश की चौथी बड़ी दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 25 अप्रैल से खुला था। 4,326 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर कंपनी आई थी। कंपनी की ओर से प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। बहुत सारे निवेशक इस आईपीओ को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज उसका रिजल्ट भी देखने को मिला है। मैनकाइंड फार्मा घरेलू बिक्री के मामले में भारत की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है और दिसंबर 2022 तक मूविंग एनुअल टर्नओवर (एमएटी) के आधार पर बिक्री की मात्रा के मामले में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के प्रमुख उत्पाद मैनफोर्स, प्रेगा न्यूज, अनवांटेड 72, गैस-ओ-फास्ट, हेल्थ ओके और एक्नेस्टार शामिल हैं। 

पिछले महीने इस कंपनी के आईपीओ ने पहले दिन की थी कमाई

सैनकोड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर 18 अप्रैल को बीएसई एसएमई एक्सचेंज में प्रीमियम पर लिस्टिंग हो गई। BSE SME पर स्टॉक 36.2% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। मार्केट खुलने के बाद सुबह 10 बजे के करीब यह स्टॉक अधिकतम 67.20 रुपये प्रति शेयर तक चला गया था। बता दें कि Sancode Technologies Limited का IPO 31 मार्च 2023 से 6 अप्रैल 2023 तक बोली लगाने के लिए खोला गया था। SME कंपनी का लक्ष्य 1,095,000 शेयर जारी करके अपने सार्वजनिक प्रस्ताव से 5.15 करोड़ रुपये जुटाना है। 

 

Latest Business News