A
Hindi News पैसा बाजार लगातार 7वें दिन चढ़ा इस शेयर का भाव, बाजार खुलते ही लगा अपर सर्किट- आपके पास हैं क्या

लगातार 7वें दिन चढ़ा इस शेयर का भाव, बाजार खुलते ही लगा अपर सर्किट- आपके पास हैं क्या

सोमवार को कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में कंपनी के शेयर 1611.05 रुपये के इंट्राडे लो पर भी पहुंच चुके थे और फिर 9.21 बजे 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1655.75 रुपये के भाव पर आते ही कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया।

सोमवार को बड़ी बढ़त के साथ खुले थे कंपनी के शेयर- India TV Paisa Image Source : FREEPIK सोमवार को बड़ी बढ़त के साथ खुले थे कंपनी के शेयर

जहाज बनाने वाली सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में आज बाजार खुलते ही अपर सर्किट लग गया। सोमवार को कारोबार शुरू होते ही निवेशक कोचिन शिपयार्ड के शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े और सुबह 09.21 यानी बाजार खुलने के सिर्फ 6 मिनट बाद ही इसमें अपर सर्किट लग गया। आज लगातार 7वां दिन है, जब कंपनी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बताते चलें कि रक्षा मंत्रालय ने आईएनएस विक्रमादित्य के शॉर्ट रिफिट और ड्राई डॉकिंग (एसआरडीडी) के लिए 30 नवंबर को कोचिन शिपयार्ड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 1207.5 करोड़ रुपये है। रक्षा मंत्रालय के साथ हुई इस डील के बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है।

सोमवार को बड़ी बढ़त के साथ खुले थे कंपनी के शेयर

पिछले हफ्ते शुक्रवार को बढ़ते के साथ 1576.95 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज जबरदस्त तेजी के साथ 1630.00 रुपये के भाव पर खुले थे। कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में कंपनी के शेयर 1611.05 रुपये के इंट्राडे लो पर भी पहुंच चुके थे और फिर 9.21 बजे 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1655.75 रुपये के भाव पर आते ही कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। हालांकि, लगातार 7 दिनों से जारी तेजी के बावजूद कंपनी के शेयरों का भाव अभी भी इसके 52 वीक हाई से काफी नीचे है।

पिछले 1 साल में 183.88 प्रतिशत बढ़ा कोचिन शिपयार्ड के शेयर का भाव

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, सरकारी कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 2977.10 रुपये है। इस शेयर का 52 वीक लो 577.88 रुपये है। इससे साफ पता चल रहा है कि पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों में कितना जबरदस्त उतार-चढ़ाव आया है। बीएसई के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस सरकारी शेयर के भाव में पिछले 1 हफ्ते में 21.44 प्रतिशत, पिछले 2 हफ्ते में 27.34 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 8.63 प्रतिशत, पिछले 3 महीने में -10.54 प्रतिशत, पिछले 6 महीने में -14.99 प्रतिशत और पिछले 1 साल में 183.88 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

Latest Business News