Dividend Stock: पब्लिक सेक्टर कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया ने शुक्रवार, 25 अक्टूबर को अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे। कोल इंडिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत गिरकर 6289.10 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8048.60 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही, इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 6.4 प्रतिशत गिरकर 30,672.90 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 32,776 करोड़ रुपये था। हालांकि, खराब नतीजों के बावजूद कोल इंडिया ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए जबरदस्त डिविडेंड की घोषणा की है।
10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर मिलेगा 15.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
कोल इंडिया ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 15.75 रुपये के डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। कंपनी ने बताया कि 15.75 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के लिए मंगलवार, 5 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। शेयरहोल्डरों के बैंक अकाउंट में 24 नवंबर को डिविडेंड के पैसे भेज दिए जाएंगे।
बुधवार को कंपनी के शेयरों में देखी जा रही है अच्छी तेजी
बुधवार को कोल इंडिया के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह 11.01 बजे कंपनी के शेयर 6.85 रुपये (1.54%) की बढ़त के साथ 452.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। मंगलवार को 445.60 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 447.10 रुपये के भाव पर खुले थे। सुबह 11.01 बजे तक कंपनी के शेयर 445.15 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 455.70 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,79,818.68 करोड़ रुपये है।
Latest Business News