A
Hindi News पैसा बाजार Closing Bell: शेयर बाजार उछाल के साथ बंद, सेंसेक्स 103 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 21000 के करीब

Closing Bell: शेयर बाजार उछाल के साथ बंद, सेंसेक्स 103 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 21000 के करीब

यूपीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, अदानी एंटरप्राइजेज और एलटीआईमाइंडट्री बिल्डर्स टॉप में रहे। आज मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखी गई।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा।- India TV Paisa Image Source : FILE बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा।

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स सोमवार को 102.93 अंक की बढ़ोतरी के कारोबार कर आखिर में 69928.53 अंक के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.7 अंक की बढ़ोतरी के साथ लगभग 21 हजार के करीब यानी 20997.10 के लेवल पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़ गया। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, यूपीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, अदानी एंटरप्राइजेज और एलटीआईमाइंडट्री बिल्डर्स टॉप में रहे। वहीं डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, सिप्ला, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल और एमएंडएमनिफ्टी भी टॉप पर कारोबार करते दिखे।

पहली बार 70,000 के पार जाकर लौटा सेंसेक्स

मिक्स्ड ग्लोबल संकेतों ने घरेलू बाजार बेंचमार्क को लिमिटेड सपोर्ट किया। निफ्टी 50 सोमवार को सुबह 20,969.40 के पिछले बंद लेवल के मुकाबले 20,965.30 पर खुला और सत्र के दौरान 21,026.10 के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 69,825.60 के पिछले बंद लेवल के मुकाबले 69,925.63 पर खुला और सत्र के दौरान 70057.83 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर को छू गया। सेंसेक्स आज पहली बार 70,000 के पार पहुंच गया था।

मार्केट कैप बढ़ा

खबर के मुताबिक, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप पिछले सत्र के 349.2 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 351.1 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशक एक ही सत्र में करीब 1.9 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई कर गए।

सत्र के दौरान इन स्टॉक्स में रही हलचल

कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक, एफएमसीजी,पावर, मेटल, रियल्टी इंडेक्स 0.5-1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। फार्मा इंडेक्स में भी 0.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी IREDA का शेयर भी 20 प्रतिशत जंप कर गया और इस पर अपर सर्किट लग गया।

Latest Business News