A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार ने उड़ाया गर्दा, सेंसेक्स 1,436 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 24,000 के पार, ये स्टॉक्स चमके

शेयर बाजार ने उड़ाया गर्दा, सेंसेक्स 1,436 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 24,000 के पार, ये स्टॉक्स चमके

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में एक-एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। ऑटो इंडेक्स में 3.5 प्रतिशत और आईटी इंडेक्स में 2 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

आज के कारोबार में लगभग 2312 शेयरों में तेजी आई और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।- India TV Paisa Image Source : FREEPIK आज के कारोबार में लगभग 2312 शेयरों में तेजी आई और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

नए साल में घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को धमाकेदार वापसी की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 1,436.30 अंक या 1.83 प्रतिशत उछलकर कारोबार के आखिर में 79,943.71 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 445.75 अंक या 1.88 प्रतिशत बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में लगभग 2312 शेयरों में तेजी आई, 1496 शेयरों में गिरावट आई और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा, निफ्टी में सबसे ज्यादा लाभ में बजाज फिनसर्व, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, श्रीराम फाइनेंस रहे, जबकि नुकसान में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सन फार्मा शामिल रहे।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हुए मजबूत

गुरुवार को बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में एक-एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। ऑटो इंडेक्स में 3.5 प्रतिशत और आईटी इंडेक्स में 2 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसके अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। बाजार में आज की यह तेजी बैंकिंग और आईटी शेयरों में मजबूत खरीदारी, आगामी तिमाही आय के प्रति पॉजिटिव और सहायक तकनीकी दृष्टिकोण के चलते देखने को मिली है। फार्मा, एफएमसीजी और ऊर्जा शेयरों में शानदार रुचि के साथ, यह तेजी लगभग सभी सेक्टर में दिखी।

Image Source : BSEगुरुवार को बीएसई में लिस्टेड 30 मुख्य कंपनियों के शेयर का हाल।

दिसंबर में विनिर्माण गतिविधि रही कमजोर

भारत में विनिर्माण गतिविधि ने दिसंबर में 2024 की सबसे कमजोर वृद्धि दर्ज की। मैनुफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) नवंबर में 56.5 से गिरकर 56.4 पर आ गया। डेटा ने लागत दबाव कम होने और नौकरियों में मजबूत ग्रोथ के बावजूद इस क्षेत्र में कम मांग का संकेत दिया।

रुपये की हालत पस्त

आयातकों की तरफ से डॉलर की मजबूत मांग और विदेशी फंड के आउटफ्लो से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के चलते गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 85. 73 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि 2024 के दौरान अधिकांश मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी आई और यह इस साल भी मजबूत बना रहेगा। लगातार विदेशी फंड के आउटफ्लो ने निवेशकों की धारणा को और प्रभावित किया। साथ ही वैश्विक बाजारों में कम कारोबार की उम्मीद है क्योंकि यूरोप जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में छुट्टियों का मौसम चल रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ खुला और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले दिन के दौरान 85. 79 के निचले स्तर और 85. 68 के उच्च स्तर पर पहुंचा।

एशियाई बाजार में कैसा रहा बाजार का रुख

गुरुवार को ग्लोबल शेयर बाजार में मिलाजुला रुख रहा। चीनी बेंचमार्क में 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। फ्रांस का CAC 40 0.5% गिरकर 7,346.33 पर आ गया, जबकि जर्मनी का DAX 0.2% बढ़कर 19,947.91 पर पहुंच गया। ब्रिटेन का FTSE 100 लगभग अपरिवर्तित 8,174.85 पर रहा। S&P 500 और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज के वायदे 0.4% अधिक रहे। दुनियाभर में निवेशक इस बात को लेकर सतर्क हैं कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पदभार ग्रहण करने के बाद क्या कर सकते हैं, जिसमें चीन और दूसरे एशियाई देशों से आयात पर शुल्क बढ़ाना शामिल है। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 2.7% गिरकर 3,262.56 पर आ गया और हांगकांग में हैंग सेंग 2.2% गिरकर 19,623.32 पर आ गया।

Latest Business News