A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Crash: शेयर बाजार में कोहराम, 1800 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 550 अंक नीचे

Stock Market Crash: शेयर बाजार में कोहराम, 1800 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 550 अंक नीचे

Why stock market fall today : ईरान-इजराइल संघर्ष और सेबी के नये नियमों पर आज बाजार में निवेशकों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। निवेशक जबरदस्त बिकवाली करते दिखाई दे रहे हैं।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट न्यूज

भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। सेबी के नये नियम और मिडिल ईस्ट में संघर्ष का सीधा असर आज बाजार पर देखने को मिला है। निवेशक भारी बिकवाली करते दिखाई दे रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1264 अंक गिरकर 83,002.09 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 1.03 फीसदी या 266 अंक की गिरावट के साथ 25,530 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयर लाल निशान पर और 6 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

1800 अंक टूटा सेंसेक्स

जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, बाजार की गिरावट बढ़ती गई। गुरुवार दोपहर सेंसेक्स 2.16 फीसदी या 1817 अंक की गिरावट के साथ 82,449 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी 2.11 फीसदी या 543 अंक की गिरावट के साथ 25,253 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Why Share Market Fall Today : 6 लाख करोड़ रुपये डूबे, शेयर बाजार में क्यों आई जबरदस्त गिरावट? एक्सपर्ट से समझिए

निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी पैक के शेयरों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक गिरावट आयशर मोटर्स में 3.12 फीसदी, बजाज-ऑटो में 2.61 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.56 फीसदी, बीपीसीएल में 2.55 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.37 फीसदी देखने को मिली। इससे इतर जेएसडबल्यू स्टील में 1.91 फीसदी, ओएनजीसी में 1.47 फीसदी, हिंडाल्को में 0.66 फीसदी, ट्रेंट लिमिटेड में 0.07 फीसदी और सनफार्मा में 0.04 फीसदी की तेजी दिखी।

रियल्टी और ऑटो शेयर लुढ़के

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 1.60 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.53 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.13 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.04 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.97 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.03 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.66 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.45 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.34 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.87 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.83 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.56 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.69 फीसदी की गिरावट दिखी। इस तरह शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

Latest Business News